SOG ने शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 में डमी कैंडिडेट के मामले में मौसम मीणा को गिरफ्तार किया

SOG ने RAJASTHAN में स्कूल व्याख्याता (हिन्दी) भर्ती परीक्षा 2022 में डमी परीक्षार्थी बिठाने के आरोप में फरार शिक्षिका और उसके पति को गिरफ्तार किया है ।

Aug 30, 2025 - 22:05
 0
SOG ने शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 में डमी कैंडिडेट के मामले में मौसम मीणा को गिरफ्तार किया
Photo : डालूराम मीणा और मौसम मीणा

SOG Action : एसओजी (Special Operation Group ) ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा करते हुए, स्कूल व्याख्याता (हिन्दी) भर्ती परीक्षा 2022 में डमी परीक्षार्थी बिठाने के आरोप में फरार शिक्षिका मौसम मीणा और उसके पति डालूराम मीणा को गिरफ्तार किया है । यह मामला परीक्षा लीक से जुड़ा हुआ है, जिसमें जांच के दौरान एक बड़े स्तर पर फर्जी परीक्षार्थियों का खुलासा हुआ।

परीक्षा में डमी परीक्षार्थी 

गिरफ्तार आरोपियों में डालूराम मीणा (31) और उसकी पत्नी मौसम मीणा (31) शामिल हैं। डालूराम और मौसम मीणा दोनों ही दौसा ( Dausa ) जिले के महवा थानांतर्गत ठेकड़ा गांव के निवासी हैं। SOG के अनुसार, मौसम मीणा, जो भोपालगढ़ तहसील के ओस्तरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में तृतीय ग्रेड (लेवल 2) की शिक्षिका हैं, ने अपनी जेठानी रेखा की जगह 2022 की स्कूल व्याख्याता (हिन्दी) भर्ती परीक्षा में परीक्षा दी थी।

एसआई भर्ती परीक्षा 2021

डालूराम मीणा ने पहले पुलिस उप निरीक्षक (SI Exam 2021 ) भर्ती परीक्षा 2021 में भी फर्जी परीक्षार्थी बिठाया था और खुद चयनित हो गया था। जब पुलिस ने डालूराम से इस संबंध में पूछताछ की, तो उसने एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने का भी खुलासा किया था। इस खुलासे के बाद एसआई परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच शुरू की गई थी, लेकिन डालूराम मीणा जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था।

SOG ने पति पत्नी को गिरफ्तार किया

SOG के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए, आरोपी डालूराम और मौसम मीणा को भोपालगढ़ से गिरफ्तार किया है । 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )