Direct To Mobile Technology : बिना इंटरनेट देख पाएंगे Online वीडियो, अगले साल Launch होगी D2M तकनीक

Direct To Mobile Technology : दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) और प्रसार भारती एक ऐसी टेक्नोलॉजी को भारत में लागू करने की संभावनाएं खोज रहे हैं जिससे मोबाइल पर बिना इंटरनेट कनेक्शन के मल्टीमीडिया सामग्री प्रसारित की जा सकती है, डायरेक्ट टू मोबाइल (D2M) नामक यह तकनीक अगर देश में लागू होती है तो इसकी सहायता से मोबाइल यूजर्स बिना इंटरनेट डेटा का प्रयोग किए भी वीडियो और अन्य मल्टीमीडिया सामग्री लाइव अपने मोबाइल पर देख पाएंगे । अगले साल तक इस तकनीक के आने की तैयारी चल रही है ।
D2M broadcasting technology likely to be launched next year: Govt official
Read @ANI Story | https://t.co/0S0z1WqcoV#D2M #broadcasting #Technology pic.twitter.com/nzfPrSrN6t — ANI Digital (@ani_digital) January 16, 2024
डीटूएम तकनीक स्मार्टफोन पर एफएम रेडियो सुनने की तरह काम करती है । जहां एक रिसीवर रेडियो फ्रीक्वेंसी पर टैप करता है । यह भी D2H ( Direct To Home) प्रसारण के समान है ।
यह तकनीक ब्रॉडबैंड और ब्रॉडकास्ट का संयोजन है, जिसके उपयोग से मोबाइल फोन टेरिस्टेरियल डिजिटल टीवी सिग्नल को पकड़ सकता है । मोबाइल पर FM रेडियो प्रसारण के लिए जिस तकनीक का प्रयोग होता है, उस तकनीक से डी2एम तकनीक काफी मिलती-जुलती है फोन मे लगा रिसीवर रेडियो फ्रिक्वेसी को पकड़ता है, इसी तरह डी2एम तकनीक से फोन पर सीधे मल्टीमीडिया कंटेंट भेजा जा सकेगा ।
What's Your Reaction?






