Direct To Mobile Technology : बिना इंटरनेट देख पाएंगे Online वीडियो, अगले साल Launch होगी D2M तकनीक

Jan 16, 2024 - 14:33
Jan 16, 2024 - 14:36
 0
Direct To Mobile Technology : बिना इंटरनेट देख पाएंगे Online वीडियो, अगले साल Launch होगी D2M तकनीक
फोटो : D2M Conclave 2024

Direct To Mobile Technology : दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) और प्रसार भारती एक ऐसी टेक्‍नोलॉजी को भारत में लागू करने की संभावनाएं खोज रहे हैं जिससे मोबाइल पर बिना इंटरनेट कनेक्‍शन के मल्‍टीमीडिया सामग्री प्रसारित की जा सकती है, डायरेक्‍ट टू मोबाइल (D2M) नामक यह तकनीक अगर देश में लागू होती है तो इसकी सहायता से मोबाइल यूजर्स बिना इंटरनेट डेटा का प्रयोग किए भी वीडियो और अन्‍य मल्‍टीमीडिया सामग्री लाइव अपने मोबाइल पर देख पाएंगे । अगले साल तक इस तकनीक के आने की तैयारी चल रही है । 

डीटूएम तकनीक स्मार्टफोन पर एफएम रेडियो सुनने की तरह काम करती है । जहां एक रिसीवर रेडियो फ्रीक्वेंसी पर टैप करता है । यह भी D2H ( Direct To Home) प्रसारण के समान है । 

यह तकनीक ब्रॉडबैंड और ब्रॉडकास्‍ट का संयोजन है, जिसके उपयोग से मोबाइल फोन टेरिस्‍टेरियल डिजिटल टीवी सिग्‍नल को पकड़ सकता है । मोबाइल पर FM रेडियो प्रसारण के लिए जिस तकनीक का प्रयोग होता है, उस तकनीक से डी2एम तकनीक काफी मिलती-जुलती है फोन मे लगा रिसीवर रेडियो फ्रिक्‍वेसी को पकड़ता है, इसी तरह डी2एम तकनीक से फोन पर सीधे मल्‍टीमीडिया कंटेंट भेजा जा सकेगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz