Rajasthan: वी. श्रीनिवास बने राजस्थान के नए मुख्य सचिव, सात साल बाद लौटे राज्य कैडर में

Rajasthan News: वी. श्रीनिवास राजस्थान के नए मुख्य सचिव बने। केंद्र से रिलीव होकर वे 17 नवंबर को चार्ज लेंगे। प्रशासन में बड़े फेरबदल की संभावना।

Nov 16, 2025 - 11:18
 0
Rajasthan: वी. श्रीनिवास बने राजस्थान के नए मुख्य सचिव, सात साल बाद लौटे राज्य कैडर में
V. Srinivas IAS

New Chief Secretary Of Rajasthan : राज्य सरकार ने 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वी. श्रीनिवास ( V. Srinivas ) को राजस्थान का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। कार्मिक विभाग ने रविवार को उनके नियुक्ति आदेश जारी किए। वर्तमान मुख्य सचिव सुधांश पंत के रिलीव होते ही श्रीनिवास सोमवार (17 नवंबर) को पदभार संभालेंगे।

सात साल बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी -

श्रीनिवास लंबे समय से केंद्र सरकार में सेवाएं दे रहे थे। शुक्रवार शाम को उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से औपचारिक रूप से रिलीव कर दिया गया। रिलीव होने से पहले वे केंद्रीय प्रशासनिक सुधार, लोक शिकायत, पेंशन और पेंशनर्स कल्याण विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थे।

राज्य में वापसी के बाद प्रशासनिक स्तर पर बड़े फेरबदल की संभावना भी बढ़ गई है।

सुधांश पंत की नई जिम्मेदारी - 

सुधांश पंत जल्द ही केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में सचिव पद संभालेंगे। 30 नवंबर को जॉइनिंग से पहले उन्हें कैबिनेट सचिवालय में ओएसडी के रूप में तैनात किया गया है ।

सीनियरिटी के आधार पर स्वाभाविक विकल्प थे श्रीनिवास

आईएएस कैडर में सीनियरिटी के हिसाब से श्रीनिवास, सुबोध अग्रवाल के बाद सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। 1988 बैच के अग्रवाल दिसंबर में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

1989 बैच में श्रीनिवास और शुभ्रा सिंह हैं, जिनमें से सिंह फिलहाल रोडवेज चेयरमैन के रूप में सचिवालय से बाहर तैनात हैं। ऐसे में किसी सीनियर अधिकारी को सचिवालय से बाहर भेजने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद तेजी से बढ़ी प्रक्रिया - 

सूत्रों के अनुसार, श्रीनिवास ने पिछले गुरुवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की थी। इसके एक दिन बाद ही राज्य सरकार ने केंद्र को उनके रिलीव का प्रस्ताव भेजा, जिसे तुरंत मंजूरी मिल गई और अगले ही दिन उनकी वापसी का आदेश जारी हो गया।

सेवानिवृत्ति से पहले लगभग 10 महीने का कार्यकाल - 

श्रीनिवास अगले साल सितंबर 2026 में रिटायर होंगे। बतौर मुख्य सचिव उनका कार्यकाल करीब 10 महीनों का होगा।

हालाँकि, आवश्यकता पड़ने पर सरकार उन्हें छह-छह महीनों के दो कार्य-विस्तार भी दे सकती है, जैसा पहले कई मुख्य सचिवों के साथ हो चुका है।

परिवारिक व प्रशासनिक पृष्ठभूमि - 

वी. श्रीनिवास पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव के रिश्तेदार भी हैं। उनकी पत्नी, राव की रिश्ते में दोहिती हैं।

वे कई उच्च पदों पर कार्य कर चुके हैं—अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान तत्कालीन विदेश और वित्त मंत्री जसवंत सिंह के निजी सचिव के रूप में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

राजस्थान से लेकर वॉशिंगटन तक रहा करियर

1989 में भीलवाड़ा एसडीओ के रूप में करियर शुरू करने वाले श्रीनिवास पाली और जोधपुर के कलेक्टर रह चुके हैं।

2000 से 2006 तक वे पहली बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे।

इसके बाद वे:

  • पेट्रोलियम मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी
  • विदेश मंत्री और वित्त मंत्री के निजी सचिव
  • वॉशिंगटन डीसी स्थित इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड में भारत के कार्यकारी निदेशक के तकनीकी सहायक

जैसे अहम पदों पर तैनात रहे। कुल मिलाकर, 36 साल की सर्विस में 17 साल उन्होंने केंद्र और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बिताए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena is a senior journalist and writer, he is also the Editor of Mission Ki Awaaz, Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil Mandrayal of Karauli district of Rajasthan ( India ). Contact Email : Jitendra@MissionKiAwaaz.in