बागपत हत्याकांड: सास-बहू ने रची दामाद की हत्या की साजिश, फंदे पर लटकाकर बनाया आत्महत्या का ड्रामा
Crime News : बागपत के जीवना गालियान गांव में सास-बहू ने मिलकर दामाद सोनू सैनी की हत्या की। अवैध संबंध, प्रॉपर्टी विवाद और ब्लैकमेलिंग के चलते रची गई इस साजिश में शव को फंदे पर लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया गया। पढ़ें पूरी खबर।
Crime News : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक ऐसी घटना ने सबको हिलाकर रख दिया, जिसने पारिवारिक रिश्तों को कलंकित कर दिया। यहां जीवना गालियान गांव में सास और बहू ने मिलकर अपने ही दामाद सोनू सैनी को बेरहमी से मार डाला। इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे अवैध संबंध, जमीन का झगड़ा और ब्लैकमेलिंग की गहरी साजिश सामने आई है। हत्या को आत्महत्या का जामा पहनाने के लिए दोनों ने सोनू को पहले नींद की गोलियां दीं, फिर गला घोंटकर उसकी जान ली और शव को फंदे पर लटका दिया।
यह मामला बिनौली थाना क्षेत्र का है। सोनू की मौत को पहले आत्महत्या बताकर परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार तक कर डाला। लेकिन मृतक के भाई को कुछ गड़बड़ लगा। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या है। पुलिस ने जब तफ्तीश शुरू की तो जो हकीकत सामने आई, उसने सभी को चौंका दिया।
बागपत एएसपी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर दी थी कि सोनू की हत्या कर दी गई और आत्महत्या का रूप देकर उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया, पुलिस ने मृतक की सास और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, मृतक की सास उसके ही घर पर रह रही थी और सास के मृतक दामाद के साथ भी अवैध संबंध हो गए थे । दामाद ने अपनी सास को बिजनौर के 110 गज का प्लॉट भी दिया था । मृतक उसी प्लॉट को बेचने का दबाव बना रहा था, सोनू ने सास के साथ अवैध संबंध बनाने का भी वीडियो बनाया था और वीडियो वायरल करने को भी धमकी दे रहा था, सास और पत्नी ने नीद की गोली देकर ओर उसके बाद रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी ।
What's Your Reaction?