डूंगरी बांध विस्थापन के विरोध में महापंचायत से पहले करौली में प्रेसवार्ता, संघर्ष समिति ने दी जानकारी

करौली सर्किट हाउस में शनिवार 12 जुलाई को डूंगरी बांध विरोध संघर्ष समिति ने प्रेसवार्ता कर आगामी 13 जुलाई को सपोटरा स्थित कुशाल सिंह बाबा के स्थान पर आयोजित होने वाली जिला स्तरीय महापंचायत की जानकारी दी।
यह महापंचायत डूंगरी बांध निर्माण के पहले चरण में प्रस्तावित 76 गांवों के विस्थापन के विरोध में आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम में करौली, सवाईमाधोपुर और धौलपुर जिलों के लगभग 300 गांवों की भागीदारी रहेगी।
संघर्ष समिति के सदस्य शैलेन्द्र सिंह राजपूत, जेपी भूरीपहाड़ी, हंसराज सैंगरपूरा, अमरेश सलेमपुर, प्रेमराज एकट, रामप्रकाश गोरधनपुरा, चेतराम गांवदा, राजेश निमोदा, बादल जीरोता, अशोक एकट सहित कई पंच-पटेल और युवा साथी प्रेसवार्ता में मौजूद रहे।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी 6 जुलाई को डूंगरी गांव और 22 जून को भूरीपहाड़ी गांव में महापंचायतें हो चुकी हैं, जिनमें करीब 15,000 लोग शामिल हुए थे। समिति का कहना है कि बिना समुचित पुनर्वास के कोई भी विस्थापन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
What's Your Reaction?






