रेलवे ट्रैक पर नंदी आने से श्रीमाधोपुर में बड़ा हादसा, मालगाड़ी के 36 डिब्बे पटरी से उतरे।
श्रीमाधोपुर में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 36 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात ठप
Srimadhopur Train Accident : राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में बुधवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। फुलेरा से रेवाड़ी जा रही एक मालगाड़ी की करीब 36 बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं। हादसा श्रीमाधोपुर के न्यू रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त एक नंदी रेलवे ट्रैक पर आ गया था। संभवतः उसे बचाने की कोशिश में यह दुर्घटना हुई, हालांकि अब तक दुर्घटना के सटीक कारणों की पुष्टि नहीं हुई है। रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।
हादसे में मालगाड़ी के डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए, जिससे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी, जीआरपी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।
अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन रेल मार्ग बाधित हो गया है। इस कारण क्षेत्र में कई ट्रेनों के रूट बदले जा सकते हैं या उन्हें देरी का सामना करना पड़ सकता है।
रेल प्रशासन द्वारा ट्रैक से टूटे डिब्बों को हटाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द रेल यातायात बहाल किया जा सके।
What's Your Reaction?