UP Politics : रामपुर में आजम खान से मिलेंगे अखिलेश यादव, बोले– "सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री से ही होगी मुलाकात"
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव रामपुर में पूर्व मंत्री आजम खान से मिलने पहुंच रहे हैं। जेल से रिहा होने के बाद दोनों की यह पहली मुलाकात होगी।
रामपुर ( Uttarpradesh Politics ) । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान से मुलाकात करने रामपुर पहुंच रहे हैं। यह मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है, क्योंकि जेल से रिहा होने के बाद यह पहला मौका होगा जब अखिलेश और आजम आमने-सामने बैठेंगे।
अखिलेश यादव का कार्यक्रम सपा की ओर से जारी किया गया है, जिसके मुताबिक वह बुधवार सुबह 10:30 बजे लखनऊ से रवाना होकर बरेली होते हुए रामपुर पहुंचेंगे। दोपहर करीब 12:30 बजे आजम खान के आवास पर पहुंचने के बाद दोनों नेताओं के बीच लगभग एक घंटे तक बातचीत होगी। इसके बाद अखिलेश यादव दोपहर 3 बजे हेलीकॉप्टर से वापस लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।
मुलाकात से पहले आजम खान का एक बयान चर्चा में है, जिसमें उन्होंने रामपुर से सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी से मिलने से इनकार कर दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "मैं उन्हें नहीं जानता। वे बहुत बड़े आदमी हैं, आलिम हैं, फाजिल हैं… ऐसे बड़े आदमी को मैं कैसे जान सकता हूं?" आजम खान पहले से ही नदवी के टिकट दिए जाने का विरोध करते रहे हैं। जेल से रिहा होने के बाद से उन्होंने अब तक नदवी को मिलने का समय नहीं दिया है।
गौरतलब है कि मोहिबुल्लाह नदवी भी आज अखिलेश यादव के साथ रामपुर पहुंचेंगे, लेकिन आजम खान ने साफ कर दिया है कि वह मुलाकात केवल अखिलेश यादव से ही करेंगे।
इससे पहले 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भी अखिलेश यादव ने सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात की थी। इसके अलावा सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव और पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप भी जेल में या रिहाई के बाद आजम से संपर्क में रहे हैं।
राजनीतिक हलकों में इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है, खासतौर पर ऐसे समय में जब सपा के अंदरूनी समीकरण और मुस्लिम वोट बैंक को लेकर चर्चाएं तेज हैं। अब देखना होगा कि अखिलेश और आजम की यह बैठक क्या नए सियासी संकेत देती है।
What's Your Reaction?