श्री राम वंदना । राम राम में रम ले बन्दे, रम ले राम नाम में । डॉ चंद्रेश कुमार छतलानी
श्री राम वन्दना
राम-राम में रम ले बन्दे, रम ले राम नाम में।
यही नाम तो आयेगा बन्दे, आखिर तेरे काम में।
जय राम - श्री राम - श्री राम जय-जय राम।
रोग-शोक ना क्रोध रहेगा
मन में विषाद ना आक्रान्त है।
राम नाम को जपने वाला
आनन्दित और शान्त है।
आओ उठकर सब पुकारें, आ राम आराम में।
जय राम - श्री राम - श्री राम जय-जय राम।
बजरंग जिसका ध्यान लगाऐं
नारद जिसकी कथा सुनाऐं।
ब्रह्ममुख से आई जो वाणी
राम नाम ही हम सब गाऐं।
राम नाम के जप से फैले, शान्ति चारों धाम में।
जय राम - श्री राम - श्री राम जय-जय राम।
- डॉ. चन्द्रेश कुमार छतलानी
उदयपुर, राजस्थान
ये भी पढ़ें : अयोध्या धाम । आओं चलें अयोध्या धाम आओ चले अयोध्या धाम । कवि विशाल श्रीवास्तव
ये भी पढ़ें : New 10+ Jai shree Ram shayari 2024 in Hindi | जय श्री राम शायरी Status images Quotes
सामान्य जानकारी : प्रशिक्षण, शोध, अकादमिक, लेखन, सॉफ्टवेयर व वेबसाइट निर्माण में 25 से अधिक वर्षों का समृद्ध अनुभव लिए डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी ने 140 से अधिक सॉफ्टवेयर और वेबसाइट का स्वतंत्र रूप से निर्माण किया गया है। वे दो संस्थाओं ट्रिब्यून इंटरनेशनल वर्ल्डस रिकार्ड्स तथा वर्ल्डस ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड से अधिकतम शैक्षणिक प्रमाण पत्र अर्जित करने के रिकॉर्ड धारक भी हैं। इनके अतिरिक्त इनकी अंग्रेजी लघुकथाओं की पुस्तक को भी दो संस्थाओं ने रिकॉर्ड हेतु चयनित किया है।
डिस्क्लेमर : यह लेखक की अपनी रचना है यहां उनकी अनुमति से रचना प्रकाशित की गई है ।
What's Your Reaction?