Karauli -जिला कलेक्टर ने सपोटरा में बनास नदी के बहाव क्षेत्र का किया निरीक्षण, बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील

Aug 25, 2025 - 12:34
 0
Karauli -जिला कलेक्टर ने सपोटरा में बनास नदी के बहाव क्षेत्र का किया निरीक्षण, बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील

करौली, 25 अगस्त। जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नीलाभ सक्सेना ने उपखण्ड क्षेत्र सपोटरा के वर्षाजनित क्षेत्रों हाडौती व कांठडा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बनास नदी के बहाव क्षेत्र की आबादी को अस्थाई रूप से सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करने के भी निर्देश दिये साथ ही वहां आवश्यक सेवाओं जैसे पानी, भोजन, चिकित्सा, बिजली, रजाई, गद्दे सहित रिहायशी स्थल आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के लिए पंचायती राज, शिक्षा, चिकित्सा, रसद, सानिवि, पीएचईडी, विद्युत, नागरिक सुरक्षा, पुलिस, पशुपालन, राजस्व, महिला एवं बाल विकास सहित समस्त विभाग के अधिकारियोेें को निर्देशित किया।

 

उन्होंने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें की विस्थापन के दौरान ग्रामीणों, महिलाओं, बच्चों और उनके मवेशियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पडे़। साथ ही बहाव क्षेत्र के फैलाव में संभावित गांवों को भी चिन्हित करें और कंटीजेंसी प्लान के अनुसार विस्थापन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर सक्रियता के साथ कार्य करें व निगरानी बनाये रखें। 

जिला कलेक्टर ने बताया कि बनास नदी में अधिक पानी के आने पर किसी भी आपदा, घटना की सूचना तुरन्त जिला आपदा नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट करौली के दूरभाष नम्बर 07464-251335 या टोल फ्री नम्बर 1077 पर देवें। बनास नदी, बांध, तालाब एवं नदियों में उनके भराव क्षमता से अधिक वर्षा का पानी एकत्रित होने से उनके क्षतिग्रस्त या टूटने की सम्भावना रहती है। ऐसी स्थिति में अपने अधीनस्थ कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों को आमजन के इन स्थानों पर जाने से रोकने के लिये पाबन्द करें साथ ही बनास नदी, बांध, तालाब एवं नदियों के किनारे पर किसी भी व्यक्ति को नहाने धोने तथा बैठकर मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने हेतु पूर्ण सावधानी व सतत् सघन निगरानी रखी जाये।

ऐसे विद्यालय जहाँ छात्र-छात्राओं के विद्यालय आवागमन के रास्ते में नदी-नाले, रपट, पुलिया अथवा अन्य कोई बाधा यथा जीर्ण-शीर्ण विद्यालय, आंगनबाडी भवन आदि के क्षतिग्रस्त होने की आशंका, स्थिति में संस्था प्रधान एवं अभिभावकों को सावधानी तथा सुरक्षा के लिए अतिरिक्त रूप से सजगता बरतने के निर्देश दिए जाते हैं। उन्होंने इस दौरान पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल, तहसीलदार सपोटरा सहित अन्य अधिकारी, पुलिस के जवान, गोताखोर, नौकाचालक व एसडीआरएफ की टीम उपस्थित रहेे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena is a senior journalist and writer, he is also the Editor of Mission Ki Awaaz, Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil Mandrayal of Karauli district of Rajasthan ( India ). Contact Email : Jitendra@MissionKiAwaaz.in