रिलायंस पावर के CFO अशोक पाल मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार, ईडी की बड़ी कार्रवाई

ईडी ने अनिल अंबानी समूह के CFO अशोक पाल को धन शोधन मामले में हिरासत में लिया। हजारों करोड़ की बैंक धोखाधड़ी की जांच चल रही है।

Oct 11, 2025 - 10:31
 0
रिलायंस पावर के CFO अशोक पाल मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार, ईडी की बड़ी कार्रवाई
Reliance Power CFO Ashok Pal arrested

Reliance Power CFO Ashok Pal arrested : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक अहम कार्रवाई करते हुए रिलायंस पावर के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) अशोक पाल ( Ashok Pal ) को धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के मामले में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शुक्रवार को की गई है और इसे धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत अंजाम दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, अशोक पाल से अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (ADAG) से जुड़ी कंपनियों में हुए कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में पूछताछ की जा रही थी। ईडी इस पूरे मामले में हजारों करोड़ रुपये के लेन-देन की जांच कर रहा है।

गौरतलब है कि एजेंसी अनिल अंबानी ( Anil Ambani ) समूह की कई कंपनियों के वित्तीय लेन-देन और बैंक कर्ज से जुड़े मामलों की तहकीकात कर रही है, जिनमें बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की आशंका जताई जा रही है।

फिलहाल अशोक पाल ( Ashok Pal ) से पूछताछ जारी है और ईडी आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे कर सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )