ट्रैक्टर पलटने से किसान की दर्दनाक मौत, नादौती उपखंड के गांव सोप की घटना
नादौती उपखंड की ग्राम पंचायत सोप में खेती के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें सेवा निवासी रमेश चंद मीणा (50) की ट्रैक्टर सहित 20 फीट गहरे पानी भरे कुंडे में गिरने से मौत हो गई।

नादौती ( करौली ) : नादोती उपखंड की ग्राम पंचायत गांव सोप में कृषि कार्य करते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया खेती का काम करते समय खेत में बने कुंडे में ट्रैक्टर सहित 20 फीट गहरे पानी में गिरने से एक किसान की मौत हो गई।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सेवा निवासी रमेश चंद मीणा (50 वर्ष) पुत्र स्व. रामसहाय मीणा निवासी सेवा तहसील बजीरपुर जिला सवाईमाधोपुर अपने ससुराल सोप में खेत की जुताई करने के लिए गए हुए थे। खेत पर कार्य के दौरान अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रैक्टर और किसान दोनों 20 फीट गहरे पानी से भरे कुंडे में जा गिरे।
हादसे के तुरंत बाद परिजनों ने आनन-फानन में किसान रमेश चंद मीणा को निकालकर गंगापुर सिटी के सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने रमेश चंद मीणा को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक अन्य व्यक्ति छुट्टन मीना (उम्र 65) निवासी सोप तहसील नादोती जिला करोली भी घायल हुआ है जिसका सामान्य चिकित्सालय में इलाज जारी है।
चिकित्सकों ने मृतक रमेश मीणा के शव को सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है। इस हृदय विदारक घटना से मृतक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और रो-रोकर उनका बुरा हाल है।
What's Your Reaction?






