बिहार चुनाव 2025: NDA में सीटों का फॉर्मूला तय, आज राहुल-तेजस्वी की अहम बैठक

बिहार चुनाव को लेकर NDA में सीटों पर लगभग सहमति, महागठबंधन में अब भी गतिरोध। AIMIM ने 32 सीटों पर लड़ने का किया ऐलान।

Oct 12, 2025 - 07:20
 0
बिहार चुनाव 2025: NDA में सीटों का फॉर्मूला तय, आज राहुल-तेजस्वी की अहम बैठक
Photo : Nitish Kumar

Bihar Assembly Election 2025 Live : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। एनडीए (NDA) गठबंधन आज सीट बंटवारे का ऐलान कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टियों के बीच लगभग सहमति बन चुकी है। आज भारतीय जनता पार्टी ( Bhartiya Janta Party ) की चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड की बैठक भी होनी है, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक के बाद बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।

दूसरी ओर, महागठबंधन ( INDI Alliance  ) में सीटों को लेकर तस्वीर अब तक साफ नहीं हो पाई है। इसी कड़ी में आज सुबह 10 बजे दिल्ली स्थित राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के आवास 10 राजाजी मार्ग पर उनकी मुलाकात राजद नेता तेजस्वी यादव ( Tejaswi Yadav ) से होगी। दोनों नेता सीट शेयरिंग पर बातचीत करेंगे। अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि कुछ सीटों को लेकर अब भी सहमति नहीं बन पाई है, जिसे सुलझाने की कोशिश की जाएगी।

इसी बीच, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi ) ने बिहार के 16 जिलों की 32 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है। इस कदम ने महागठबंधन की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं, क्योंकि मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगने की संभावना जताई जा रही है।

बिहार में चुनावी तस्वीर भले ही धीरे-धीरे साफ हो रही हो, लेकिन विपक्षी खेमे में अब भी कई पेंच फंसे हुए हैं। आने वाले दिनों में सियासी समीकरण और दिलचस्प मोड़ ले सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )