डूंगरपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई: बैंक प्रबंधक और दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

डूंगरपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बैंक प्रबंधक अभिमन्यु कुमार सिंह और दलाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

Oct 13, 2025 - 19:27
 0
डूंगरपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई: बैंक प्रबंधक और दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

डूंगरपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को डूंगरपुर जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा मेताली के बैंक प्रबंधक अभिमन्यु कुमार सिंह और उनके दलाल भूपेंद्र कुमार परमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

एसीबी के अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय के निर्देशों पर चौकी डूंगरपुर टीम ने की। शिकायतकर्ता ने ब्यूरो से शिकायत की थी कि बैंक प्रबंधक सिंह कृषि ऋण की स्वीकृति के बदले 45,000 रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।

शिकायत के अनुसार, परिवादी ने और उनके परिवार ने राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा मेताली से कृषि भूमि के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर कुल 11 लाख रुपये का ऋण लिया था। बैंक प्रबंधक अभिमन्यु कुमार सिंह ने आरोप लगाया था कि ऋण पास कराने के बदले वह 50,000 रुपये की रिश्वत लेंगे।

जब शिकायतकर्ता से संपर्क किया गया तो यह बात सामने आई कि बैंक प्रबंधक ने रिश्वत की रकम को दो किश्तों में देने का आग्रह किया था। इसके बाद एसीबी ने एक ट्रैप कार्रवाई की और आरोपी भूपेंद्र कुमार परमार, जो बैंक मित्र के रूप में काम करता था, को परिवादी से 45,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

कार्रवाई की पूरी जानकारी 

ACB की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि इस ऑपरेशन की योजना एसीबी रेंज उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस प्रहलाद सिंह कृष्णिया के सुपरविजन में बनाई गई थी। डूंगरपुर के पुलिस उपाधीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में टीम ने यह ट्रैप कार्यवाही सफलतापूर्वक की।

इस कार्रवाई में बैंक प्रबंधक अभिमन्यु कुमार सिंह को भी डिटेन किया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ACB अधिकारियों ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी ठोस कार्रवाई को लेकर संतोष व्यक्त किया और आगे भी ऐसे मामलों में सख्ती से निपटने की बात कही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )