रेलवे फाटक पार करते समय बाइक सवार युवक की ट्रेन से भिड़ंत में मौत, CCTV में कैद
ग्रेटर नोएडा में रेलवे फाटक पर दर्दनाक हादसा: बाइक सवार युवक की ट्रेन से टकराकर मौत। CCTV में कैद भयावह दृश्य।

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां रेलवे फाटक पार करने के प्रयास में एक युवक की जान चली गई। घटना दनकौर रेलवे स्टेशन के नजदीक हुई, जहां बाइक सवार युवक डिसबैलेंस होकर ट्रैक पर गिर गया। बाइक को बचाने की कोशिश में वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है ।
वीडियो देखें -
Greater Noida : A young man riding a motorcycle died while crossing a railway crossing,
The rider lost his balance and fell onto the railway track.
The young man was crushed by a train while trying to save his bike.#GreaterNoida #BreakingNews #Accident #RailwayTrack #UPPolice pic.twitter.com/bOVgWjRbdQ — Mission Ki Awaaz (@MissionKiAwaaz) October 13, 2025
पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम को दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के आने का समय था। रेलवे फाटक पर बैरियर बंद होने के बावजूद युवक ने जल्दबाजी में बाइक को तेजी से पार करने की कोशिश की। अचानक डिसबैलेंस होने से वह बाइक सहित ट्रैक पर गिर पड़ा। बाइक को संभालने के चक्कर में वह ट्रेन के आगे आ गया, और ट्रेन ने उसे बुरी तरह रौंद दिया। हादसे के तुरंत बाद युवक के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए, जो दृश्य बेहद भयानक था।
ग्रेटर नोएडा के दनकौर रेलवे स्टेशन के पास लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक बाइक पर तेज गति से फाटक की ओर बढ़ रहा है। बैरियर बंद होने पर भी वह रुकने के बजाय पार करने की कोशिश करता है, लेकिन संतुलन बिगड़ जाता है। ट्रेन के हॉर्न की आवाज के बावजूद वह खुद को बचा नहीं पाता। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में रेलवे फाटकों पर सतर्कता की अपील तेज हो गई है।
What's Your Reaction?






