गंगापुर सिटी के पास ताजपुर गांव में महिला की मौत से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
गंगापुर सिटी के ताजपुर गांव में रविवार सुबह विजयलक्ष्मी राजपूत (40) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा।

गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी शहर के निकटवर्ती गांव ताजपुर में रविवार सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान विजयलक्ष्मी राजपूत (40) पत्नी कल्याण सिंह राजपूत निवासी ताजपुर के रूप में हुई है। उनका पीहर ताजपुर और ससुराल बिदोली थाना निवाई जिला टोंक बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 7 बजे परिजनों को विजयलक्ष्मी की मौत की सूचना मिली। परिजन तत्काल उन्हें राजकीय सामान्य अस्पताल, गंगापुर सिटी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतका के तीन बेटियां और एक बेटा है। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
What's Your Reaction?






