संतान न होने के विवाद में विवाहिता ने पीहर में लगाई फांसी, परिवार बाग में था काम पर

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड के कंचनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक विवाहिता ने पीहर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सुरोठी गांव की है, जहां 23 वर्षीय प्रीति ने अपने कमरे में साड़ी के फंदे से जीवन समाप्त कर लिया।
प्रीति की शादी चार साल पहले आगरा जिले के बिचपुरी क्षेत्र के अंगूठी गांव निवासी शनि कडेरा से हुई थी। शादी के बाद से ही संतान न होने की वजह से उसके ससुराल में विवाद शुरू हो गए थे। परिजनों के अनुसार, पति और अन्य ससुराल वालों द्वारा मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी, जिससे वह तनाव में रहती थी।
मृतका के पिता महाराज सिंह कडेरा ने बताया कि प्रीति पिछले दो महीनों से अपने पीहर में रह रही थी। घटना के दिन परिवार के सभी सदस्य गांव में आम के बाग में मजदूरी कर रहे थे, और प्रीति घर पर अकेली थी। जब बच्चे घर लौटे तो कमरा अंदर से बंद मिला। शक होने पर दरवाजा तोड़ा गया, तो प्रीति फंदे से लटकी मिली।
सूचना पर पहुंची कंचनपुर थाना पुलिस ने शव को बाड़ी अस्पताल भेजा, जहां तहसीलदार उत्तमचंद बंसल की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि विवाहिता पर संतान न होने का मानसिक बोझ डालना कहां तक उचित है। समाज में इस मानसिकता को बदलना बेहद जरूरी है।
What's Your Reaction?






