हनुमानगढ़ : जिले के 161 नवचयनितों को सौंपे नियुक्ति पत्र, 12 भंडार गृहों का लोकार्पण

Jul 18, 2025 - 03:38
 0
हनुमानगढ़ : जिले के 161 नवचयनितों को सौंपे नियुक्ति पत्र, 12 भंडार गृहों का लोकार्पण
हनुमानगढ़ : जिले के 161 नवचयनितों को सौंपे नियुक्ति पत्र

हनुमानगढ़ । अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अवसर पर गुरुवार को हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित अग्रसेन भवन में सहकार एवं रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राज्य स्तरीय आयोजन दादिया, जयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ा रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य सहकारिता के माध्यम से आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देना।

कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न विभागों में नवचयनित 161 नवनियुक्त कार्मिकों को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के संदेश सहित वेलकम किट प्रदान कर स्वागत किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी गईं। इस दौरान वक्ताओं ने सहकारिता आंदोलन के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे सामाजिक एवं आर्थिक समृद्धि की आधारशिला बताया।

कार्यक्रम में जिले में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के तहत 12 भंडार गृह (प्रत्येक 500 मीट्रिक टन क्षमता) का निर्माण किया गया है, जिनका लोकार्पण इस अवसर पर किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से भी संवाद किया गया और योजनाओं की जानकारी दी गई।

जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सहकारिता के जरिए अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने नवनियुक्त कार्मिकों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि वे अपनी सेवाओं में ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ काम करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाए। उन्होंने सहकारिता को जन-जन की समृद्धि का माध्यम बताते हुए इसे सामाजिक सरोकारों से जोड़ने पर भी बल दिया।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि अमित सहू, एसपी हरि शंकर, एडीएम उम्मेदी लाल मीना, विकास गुप्ता, देवेंद्र पारीक, डीओआईटी संयुक्त निदेशक श्री योगेंद्र कुमार, नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव, सीपीओ विनोद गोदारा सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, नवनियुक्त कार्मिक एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से भी किया गया, जहां केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सहकार सम्मेलन आयोजित किया गया।

जिले के 161 नवचयनितों को नियुक्त पत्र सौंपे

जिले के सूचना एव प्रौद्योगिकी विभाग में 7 प्रोग्रामर, 52 सूचना सहायक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 36 चिकित्सा अधिकारी, 5 फार्मासिस्ट, 15 एनएचएम संविदात्मक पद, आयुर्वेद विभाग में 11 कम्पाउंडर/नर्स, सहकारिता विभाग में 6 सहकारी बैंक एवं राजफैड के विभिन्न पदों पर कार्मिकों, उच्च शिक्षा विभाग में 9 सहायक आचार्य, ऊर्जा विभाग 2 पदों, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में अध्यापक ग्रेड (लेवल 1 एवं 2) में 3 शिक्षकों को नियुक्त पत्र सौंपे गए।

स्वायत्त शासन विभाग में 4 अधिशामी अधिकारी वर्ग चतुर्थ, राजस्व अधिकारी ॥, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग 3 अनुकम्पा नियुक्त कार्मिकों, संस्कृत शिक्षा विभाग 2 प्राध्यापक विद्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग में 1 पर्यवेक्षक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग 1 कनिष्ठ सहायक सहित जिले के 161 नवचयनितों को वेलकम किट एवं नियुक्त पत्र सौंपे गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )