नरेश मीणा ने सवाई माधोपुर के DSP उदय मीणा पर गंभीर आरोप लगाए

नरेश मीणा ने सवाई माधोपुर के DSP उदय मीणा पर भ्रष्टाचार और निर्दोष लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया, साथ ही मुख्यमंत्री और पुलिस से जांच की मांग की। जानें इस विवाद के बारे में।

Jul 17, 2025 - 15:26
 0
नरेश मीणा ने सवाई माधोपुर के DSP उदय मीणा पर गंभीर आरोप लगाए
Naresh Meena Latest News

Naresh Meena News : नरेश मीणा, जो हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आए हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने सवाई माधोपुर के डिप्टी एसपी (DSP) उदय मीणा को धमकी देते हुए आरोप लगाया कि उदय मीणा निर्दोष लोगों को प्रताड़ित करने और उनसे पैसे ऐंठने का काम कर रहे हैं। नरेश मीणा का कहना है कि उदय मीणा सवाई माधोपुर में अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और उनका यह भ्रष्टाचार अब पूरी तरह से उजागर हो चुका है।

नरेश मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "उदय मीणा मेरे छात्रावास का जूनियर था। जब मैं सवाई माधोपुर जाऊंगा, तो उसे बताऊंगा कि नौकरी किस तरह से की जाती है। वह निर्दोष लोगों को पकड़कर थाने में मारता है और उन्हें उल्टा लटका देता है, सिर्फ इसलिए कि उससे पैसे ले सके।"

उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पुलिस एसीपी से अपील की कि वे उदय मीणा के खिलाफ जांच करवाएं। उनका आरोप था कि उदय मीणा महीने के करोड़ों रुपए की कमाई कर रहा है, जबकि निर्दोष लोगों को बिना किसी अपराध के गिरफ्तार करके उनका शोषण किया जा रहा है।

"मैं मीडिया के सामने कह रहा हूं, मुख्यमंत्री और एसीपी जी, अगर उदय मीणा पर छापा पड़े, तो सच्चाई सामने आ जाएगी। वह महीनों से निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पैसे ले रहा है।" नरेश मीणा ने आगे कहा। यह मामला सवाई माधोपुर में एक नई राजनीतिक चर्चा का विषय बन चुका है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )