गोपाल मंडल सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठे, सीट पर टिकट को लेकर बढ़ी नाराजगी
गोपाल मंडल ने सीट बंटवारे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का निर्णय लिया। पढ़ें, क्या है उनके बयानों का सच।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : बिहार एनडीए ( Bihar NDA ) में सीट बंटवारे के बाद अब स्थानीय विधायकों में असंतोष की लहर तेज हो गई है। खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( NITISH KUMAR ) के करीबी विधायक गोपाल मंडल की नाराजगी चर्चा का विषय बनी हुई है। भागलपुर जिले के गोपालपुर ( Gopalpur Seat ) से विधायक गोपाल मंडल आज सुबह मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे और अपनी सीट पर टिकट की मांग को लेकर कड़ी बयानबाजी की।
गोपाल मंडल ( Gopal Mandal ) ने बताया कि वह सुबह साढ़े 8 बजे से ही मुख्यमंत्री आवास के बाहर खड़े हैं और जब तक उन्हें टिकट नहीं मिलेगा, वह वहां से नहीं जाएंगे। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि वह कद्दावर नेता हैं और मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद ही वापस जाएंगे। उनके मुताबिक, उनका टिकट तय है और बिना सिंबल के वे लौटेंगे नहीं।
यह घटना तब हुई जब कुछ दिन पहले गोपाल मंडल ने पार्टी की नीतियों को लेकर बयान दिया था कि अति पिछड़ा वर्ग के लोगों में नेतृत्व उभरने की संभावनाएं कम हो गई हैं। उनकी इन टिप्पणियों से पार्टी में असंतोष फैला और चर्चा है कि उनकी सीट से किसी दूसरे नेता को उतारा जा सकता है।
What's Your Reaction?