सपोटरा: किसानों को भेजे जा रहे गलत बिजली के बिल, प्रताप पाकड़ ने AEN ऑफिस में की वार्ता

सपोटरा में किसानों को भेजे जा रहे गलत बिजली बिलों पर भाजपा नेता प्रताप पाकड़ ने AEN ऑफिस में अधिकारियों से की वार्ता। किसानों को राहत दिलाने की मांग।

Sep 12, 2025 - 15:57
 0
सपोटरा: किसानों को भेजे जा रहे गलत बिजली के बिल, प्रताप पाकड़ ने AEN ऑफिस में की वार्ता

सपोटरा न्यूज ( Karauli News ) । किसानों को गलत बिजली बिल थमाए जाने और बिना कनेक्शन के नोटिस भेजे जाने की शिकायत को लेकर भाजपा नेता प्रताप पाकड़ कोडयाई शुक्रवार को सपोटरा AEN ऑफिस पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से मिलकर किसानों की समस्याएं विस्तार से रखीं और शीघ्र समाधान की मांग की।

भाजपा नेता प्रताप पाकड़ ने बताया कि पूर्व में ठेकेदारों के माध्यम से कई किसानों को बीपीएल कनेक्शन दिए गए थे, लेकिन किसानों ने यह कनेक्शन नहीं लगाए। इसके बावजूद किसानों को बिजली बिल भरने के नोटिस भेजे जा रहे हैं। कई मामलों में तो न ही घरों में मीटर लगे हैं और न ही कोई कनेक्शन मौजूद है, फिर भी लगातार बिल जारी किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि बरसात के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं, ऐसे में किसानों पर बिजली बिल का बोझ डालना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने सपोटरा विधायक हंसराज बालोती से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की अपील की और कहा कि ऊर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री तक यह मामला पहुंचाया जाए।

भाजपा नेता ने यह भी मांग की कि किसानों को फसल का मुआवजा दिया जाए और बिजली बिल में 15% राशि जमा करने के आधार पर बाकी राशि माफ की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे किसानों के साथ करौली SE ऑफिस पहुंचकर वार्ता करेंगे, और आवश्यक हुआ तो धरना-प्रदर्शन का रास्ता भी अपनाया जाएगा।

प्रताप पाकड़ ने यह भी आरोप लगाया कि बिजली विभाग के पास स्पष्ट रिकॉर्ड नहीं है कि किन किसानों ने बिल का भुगतान किया है और किनके कनेक्शन काटे गए हैं।

इस दौरान उनके साथ श्री लाल मीणा (पूर्व सरपंच, जाखोदा), होडीलाल मीणा, मनमोहन मीणा, अशोक मीणा और अजय मीणा भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )