BJP नेता ने कहां नेपाल जैसे विद्रोह की जरूरत, कई थानों में दर्ज हुई FIR
बंगाल में बीजेपी के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के नेपाल जैसे हालात लाने वाले बयान पर विवाद गहराया। TMC ने ममता बनर्जी की हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई। पढ़ें पूरी खबर।

Arjun Singh Controversy: बंगाल में बीजेपी के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ( Arjun Singh) के बयान के बाद राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। पूर्व बीजेपी सांसद ( EX BJP MP) ने कहा कि नेपाल जैसे हालात बंगाल में भी पैदा करने की जरूरत है। इस बयान के बाद पूर्व सांसद पूरी तरह से घिर गए है। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अर्जुन सिंह सीएम ममता बनर्जी की हत्या की साजिश रच रहे हैं। टीएमसी ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।
पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने कहा -
बीजेपी के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने ममता सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि नेपाल जैसा व्यापक विद्रोह बंगाल में भी होना चाहिए। बंगाल के युवाओं को भी नेपाल जैसा साहस दिखाना चाहिए।
TMC सांसद पार्थ भौमिक के निर्देश पर कई थानों में बीजेपी के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। साथ ही आरोप लगाया कि बीजेपी नेता के बयान का उद्देश्य प्रदेश में अशांति फैलाना है।
What's Your Reaction?






