ग्रामीणों ने जेडीए से सड़क मरम्मत की उठाई मांग, बारिश के बाद हालात और बिगड़े

रेनवाल मांजी (जोन-14), जयपुर — जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2011-12 में मोहब्बतपुरा से कौशल्या दास की बावड़ी व मोहब्बतपुरा से बालावाला लिंक रोड तक बनाई गई डामर सड़कें अब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। डाबला खुर्द और डाबला बुजुर्ग गांव होते हुए गुजरने वाली ये सड़कें कई जगहों पर गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। हाल ही की बारिश के बाद हालात और भी खराब हो गए हैं।
स्थानीय निवासी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है और आए दिन राहगीर परेशान होते हैं। वर्ष 2011-12 में जेडीए द्वारा बनाई गई इन सड़कों का वर्षों से कोई रखरखाव नहीं हुआ है, जिससे डामर पूरी तरह उखड़ चुका है।
ग्रामीणों के साथ-साथ विधायक रामावतार बैरवा और सरपंच विमला चौधरी ने भी जयपुर विकास प्राधिकरण को पत्र भेजकर सड़कों के पुनर्निर्माण की मांग की है। लोगों ने जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग करते हुए कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन भी किया जा सकता है।
What's Your Reaction?






