सपोटरा थाना क्षेत्र के डाबरा गांव में मारपीट से छात्रा मीरा कुमारी मीणा की मौत
Karauli News : सपोटरा के डाबरा गांव में 11 जुलाई को मीरा मीणा पर हमला कर उसे कुएं में फेंका गया। गंभीर रूप से घायल छात्रा की इलाज के दौरान जयपुर में मौत हो गई।

सपोटरा ( Karauli News ) : सपोटरा थाना क्षेत्र के डाबरा गांव में मीरा कुमारी मीणा की मारपीट के बाद मौत हो गई है । परिजनों ने अन्य व्यक्तियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है, आरोपियों ने छात्रा के हाथ पैर तोड़ दिए और कुएं में फेंक दिया । ग्रामीणों ने छात्रा को कुएं से निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया । छात्रा की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई । घटना 11 जुलाई की है । परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 11 जुलाई को 4 से 5 लोग आएं और छात्रा के साथ सुबह करीब 7 से 8 बजे तक मारपीट की, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है ।
( छात्रा का एक हाथ काटकर अलग कर दिया और एक पैर तोड़ दिया गया )
छात्रा के परिजनों एवं ग्रामीणों के अनुसार आरोपियों के बीच और मृतक के परिवार के बीच जमीनी विवाद चल रहा था जिसका मामला सपोटरा थाने में दर्ज करवाया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई । छात्रा की मां ने बताया कि उसके पति की मौत कई साल पहले हो चुकी हैं, अब उसकी बेटी की हत्या हो चुकी है । उनके साथ आरोपियों द्वारा पहले भी मारपीट की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की ।
आरोपियों द्वारा छात्रा के परिजनों को बार बार हत्या की धमकियां मिलती रहती है, परिजन एवं ग्रामीण छात्रा मीरा कुमारी मीणा के शव को रख कुडगांव सपोटरा मार्ग पर धरने पर बैठे है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है ।
What's Your Reaction?






