सचिन पायलट को नहीं दी गई जयपुर जेल में विनोद जाखड़ से मुलाकात की अनुमति
सचिन पायलट बोले – विनोद जाखड़ की गिरफ्तारी लोकतांत्रिक विरोध को दबाने की कोशिश, हम सब मजबूती से उनके साथ हैं।
जयपुर, राजस्थान । कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज शाम जयपुर सेंट्रल जेल पहुंचे, जहां उन्होंने NSUI राजस्थान के अध्यक्ष विनोद जाखड़ से मुलाकात करने की कोशिश की। हालांकि जेल प्रशासन ने उन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी। पायलट ने प्रशासनिक रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इससे पहले भी पार्टी विधायकों ने विनोद जाखड़ से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें भी इजाजत नहीं दी गई।
सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि विनोद जाखड़ ने राजस्थान विश्वविद्यालय में आरएसएस की विचारधारा के प्रचार का विरोध किया था, जिसके चलते उन पर गंभीर आरोप लगाए गए और उन्हें जेल में डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि विनोद जाखड़ और उनके साथियों को पहले 24 घंटों तक विभिन्न थानों में घुमाया गया और बाद में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पायलट ने कहा, "विनोद जाखड़ और उनके साथियों के हौसले बुलंद हैं। हम सब उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। यह केवल एक छात्र नेता की गिरफ्तारी नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक विरोध की आवाज को दबाने की कोशिश है।"
What's Your Reaction?