नारायणपुर में अवैध रूप से बेचे जा रहे यूरिया व एनपीके के 68 बैग जब्त
नारायणपुर में कृषि विभाग की कार्रवाई, अवैध गोदाम से 55 यूरिया व 13 एनपीके बैग जब्त। विक्रेता के खिलाफ FIR दर्ज, किसानों से सतर्क रहने की अपील।

कोटपूतली-बहरोड़ । किसानों को गुणवत्तायुक्त कृषि आदान जैसे बीज, उर्वरक और कीटनाशक समय पर और निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर गुणवत्ता नियंत्रण अभियान जारी है। इस अभियान के तहत कृषि विभाग सक्रिय रूप से बीज और उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर रहा है और नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।
इसी कड़ी में शुक्रवार को विभाग को सूचना मिली कि नारायणपुर क्षेत्र में एक अवैध गोदाम से उर्वरकों की बिक्री की जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने तत्काल उर्वरक निरीक्षकों को मौके पर भेजा। जांच में पाया गया कि "हरियाली एग्रो क्लिनिक सेंटर" द्वारा बिना बिल और पोस मशीन के 55 बैग यूरिया और 13 बैग एनपीके किसानों को बेचे जा रहे थे।
संयुक्त निदेशक कृषि, महेन्द्र जैन के निर्देशानुसार कृषि अधिकारी गिरधारी लाल गुर्जर, यादराम, लक्ष्मण गुवारिया तथा सहायक कृषि अधिकारी हेमराज सैनी ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और समस्त उर्वरक सामग्री जब्त कर ली। जब्त की गई खाद को जीएसएस, नारायणपुर (बास बेरीसाल) में सुरक्षित रखवाया गया।
कार्यवाही के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग भी लिया गया। विभाग द्वारा इस मामले में संबंधित विक्रेता के खिलाफ नारायणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही कृषि आदान खरीदें और पक्का बिल अवश्य लें। किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना विभाग को तुरंत दें ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
What's Your Reaction?






