चाईल्ड पोर्नोग्राफी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में युवक गिरफ्तार
करौली ( राजस्थान ) । पुलिस अधीक्षक करौली श्री नारायण टोगस द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु एवं महिला/बालको सम्बंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी कोतवाली करौली डा. उदयभानसिंह पुलिस निरीक्षक द्वारा प्रकरण संख्या 473/2022 धारा 67बी, आई.टी. एक्ट चाईल्ड पोर्नोग्राफी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल के मामले में आरोपी रूपेश सिंहल पुत्र सुरेश चन्द गुप्ता निवासी सत्यवती बिहार कॉलोनी करौली को गिरफ्तार किया गया।
एनसीआरबी दिल्ली की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है । इसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी वीडियो ।
What's Your Reaction?