आईजी राहुल प्रकाश की सूझबूझ से पीलूपुरा रेलवे ट्रैक peacefully हुआ खाली, टकराव टला

Jun 8, 2025 - 22:33
 0
आईजी राहुल प्रकाश की सूझबूझ से पीलूपुरा रेलवे ट्रैक peacefully हुआ खाली, टकराव टला

भरतपुर ज़िले के पीलूपुरा क्षेत्र में रविवार को गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान रेलवे ट्रैक पर डटे प्रदर्शनकारियों को हटाने का कार्य बिना किसी बल प्रयोग के सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस पूरे घटनाक्रम में सबसे अहम भूमिका निभाई आईजी राहुल प्रकाश ने, जिनकी संवेदनशीलता और शांत नेतृत्व शैली ने आंदोलन को हिंसक रूप लेने से रोका।

आईजी राहुल प्रकाश स्वयं मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से सीधे संवाद किया। उन्होंने न केवल सभी की बातें धैर्यपूर्वक सुनीं, बल्कि बेहद शांति और मानवीय दृष्टिकोण से समझाइश दी। नतीजा यह रहा कि बिना किसी सख्ती या बल प्रयोग के प्रदर्शनकारियों ने स्वयं रेलवे ट्रैक खाली कर दिया।

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने भी आईजी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने टकराव की स्थिति को बहुत ही चतुराई और संयम से संभाला। प्रशासन की यह पहल ना सिर्फ शांतिपूर्ण समाधान का उदाहरण बनी, बल्कि एक आदर्श कार्यशैली के रूप में भी उभरी।

इस दौरान करौली कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.