संभल में 'महक परी' के नाम से मशहूर इनफ्लुएंसर्स पर अश्लील रील्स को लेकर मुकदमा दर्ज

Mehak Pari Case : संभल में ‘महक परी’ नाम से मशहूर दो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स पर इंस्टाग्राम पर अश्लील और अभद्र रील्स पोस्ट करने के आरोप में IT Act और सार्वजनिक अश्लीलता की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है।

Jul 14, 2025 - 13:38
Jul 14, 2025 - 13:47
 0
संभल में 'महक परी' के नाम से मशहूर इनफ्लुएंसर्स पर अश्लील रील्स को लेकर मुकदमा दर्ज
Photo : Mehak Pari ( Video Screen shot )

संभल, उत्तर प्रदेश: सोशल मीडिया की चमक-दमक वाली दुनिया में लोकप्रियता की दौड़ अब कई बार कानून की सीमाओं को भी पार कर जाती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले से सामने आया है, जहां ‘महक परी’ नाम से सोशल मीडिया पर सक्रिय दो युवतियों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

इन युवतियों पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बीते कुछ महीनों के दौरान लगातार अश्लील, अभद्र और आपत्तिजनक रील्स अपलोड कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। इन रील्स में न सिर्फ भाषा की मर्यादा को लांघा गया, बल्कि गाली-गलौज और अश्लील इशारों के माध्यम से सोशल मीडिया के ज़रिए अश्लीलता को बढ़ावा दिया गया।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की ? ( Mehak Pari Reels Case )

संभल पुलिस ने इन दोनों सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) और सार्वजनिक अश्लीलता से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां न केवल समाज में गलत संदेश देती हैं, बल्कि युवा वर्ग को भी भ्रमित कर सकती हैं।

सोशल मीडिया मनोरंजन या गुमराही ?

‘महक परी’ के नाम से बनाए गए इन अकाउंट्स पर लाखों की संख्या में व्यूज़ और फॉलोअर्स हैं। इन रील्स में ऐसे कंटेंट को मनोरंजन का नाम देकर प्रस्तुत किया गया, जो साफ़ तौर पर अश्लीलता की श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इंटरनेट पर बढ़ती डिजिटल आज़ादी के बीच जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक हो गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )