सपोटरा के डाबरा गांव में युवती की संदिग्ध मौत, 30 घंटे से परिजन शव रख कर रहे प्रदर्शन
राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र में 21 वर्षीय युवती मीरा मीणा की संदिग्ध मौत के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद।

सपोटरा (करौली): राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र के डाबरा गांव में 21 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया है। मृतका मीरा कुमारी मीणा की मौत के बाद ग्रामीण और परिजन रविवार से सपोटरा-कुड़गांव मार्ग पर 30 घंटे से शव रखकर प्रदर्शन पर बैठे है ।
यह घटना 11 जुलाई की है, जब मीरा गांव के एक पुराने कुएं में रहस्यमयी हालात में गिर गई थी। परिजनों का आरोप है कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। उनका कहना है कि मीरा को गांव में चल रहे भूमि विवाद के चलते जानबूझकर कुएं में धकेला गया। युवती का एक हाथ भी अलग काट दिया गया ।
परिजनों का आरोप है कि मीरा 11 जुलाई की सुबह खाना बना रही थी तभी कुछ कुछ आए और इस घटना को अंजाम दिया । गंभीर रूप से घायल मीरा को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसकी स्थिति गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
( धरने पर बैठे ग्रामीण )
परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया रास्ता जाम
मीरा की मौत से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए हैं। उन्होंने सपोटरा-कुड़गांव मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारी शव के साथ 30 घंटे से सड़क पर डटे हुए हैं और जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दे रहे हैं।
प्रशासन मौके पर, समझाइश का प्रयास जारी
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। एएसपी गुमनाराम, सपोटरा डीएसपी कन्हैयालाल चौधरी, तहसीलदार दिलीप कुमार अग्रवाल और थाना अधिकारी धारा सिंह मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। अधिकारी प्रदर्शनकारियों को शांत करने और समाधान निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
भूमि विवाद बना तनाव की जड़
परिजनों के अनुसार, गांव में एक लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मीरा इस विवाद का शिकार बनी। यह भी आशंका जताई जा रही है कि इस विवाद को सुलझाने में प्रशासन की ढिलाई के कारण यह घटना हुई।
What's Your Reaction?






