T20 World Cup: शमी को बुमराह की जगह टीम में लेना एक सही फैसला, सचिन तेंदुलकर ने कही दी यह बड़ी बात

Jul 15, 2023 - 05:26
Jul 17, 2023 - 22:46
 0
T20 World Cup: शमी को बुमराह की जगह टीम में लेना एक सही फैसला, सचिन तेंदुलकर ने कही दी यह बड़ी बात

सचिन तेंदुलकर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में टी20 विश्वकप में भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका लगा है। लेकिन मोहम्मद शमी अपनी तेज गति और कौशल से बुमराह। की कमी को दूर कर सकते हैं. बुमराह पीठ दर्द के कारण अनिश्चित काल के लिए T- 20 क्रिकेट से बाहर हो गये हैं. उनकी जगह शमी ने टीम में वापसी किया है, जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में पिछले विश्वकप के बाद कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय एक भी मैच नहीं खेला है. अमरोहा के इस 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17अक्टूबर को खेले गये अभ्यास मैच में 20वें ओवर में गेंद संभाली और तीन विकेट लेकर भारत को छह रन से वॉर्मअप मैच में जीत दिलायी.

तेंदुलकर ने कही यह बात

सचिन तेंदुलकर ने पीटीआई से विशेष साक्षात्कार में कहा है की, ‘बुमराह का टीम में नहीं होना बहुत बड़ा नुकसान है क्योंकि हमें निश्चित तौर पर एक स्ट्राइक गेंदबाज चाहिए होता है. एक ऐसा वास्तविक तेज गेंदबाज जो बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी होकर विकेट ले सके.17 अक्टूबर को शमी इसे साबित कर चुका है और वह आदर्श विकल्प नजर आता है.' यह दिग्गज बल्लेबाज बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से काफी प्रभावित नजर आता है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है.

अर्शदीप के बारे में सचिनसचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘अर्शदीप ने बहुत उम्मीदें जगायी हैं और वह संतुलित गेंदबाज नजर आता है. मैंने उनमें जो कुछ भी देखा मुझे प्रतिबद्ध खिलाड़ी लगा क्योंकि जब आप किसी खिलाड़ी पर गौर करते हैं तो उसकी मानसिकता देखते हैं.' इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि किसी खास रणनीति के लिए प्रतिबद्ध होना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना उसे तैयार करना होता है. सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘मुझे यह सबसे अच्छी बात लगी कि यदि अर्शदीप के पास कोई रणनीति है तो वह उसके प्रति प्रतिबद्ध रहता है और यह इस प्रारूप में बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योंकि बल्लेबाज ढीले और कुछ नए तरह के शॉट खेलते हैं. इसलिए यदि आपकी कोई रणनीति है तो उस पर पूरी तरह अमल करो.'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.