करौली में सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश: ऑपरेशन हन्ता के तहत पुलिस ने चाकूबाज को दबोचा

करौली पुलिस ने ऑपरेशन हन्ता के तहत चाकूबाज राजेश जेरिया को गिरफ्तार कर सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया। 24 सितंबर की रात शिकारगंज में पवन शर्मा पर हमला।

Oct 9, 2025 - 13:08
 0
करौली में सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश: ऑपरेशन हन्ता के तहत पुलिस ने चाकूबाज को दबोचा

करौली, 9 अक्टूबर 2025: राजस्थान के करौली जिले में पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन हन्ता अभियान ने एक बार फिर अपनी सजगता और त्वरित कार्रवाई से जिले में अपराध पर नकेल कसने में सफलता हासिल की है। करौली पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने घर में सोते हुए व्यक्ति की गर्दन पर चाकू से वार कर सनसनी फैला दी थी। इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

घटना 24 सितंबर 2025 की रात करौली शहर के शिकारगंज क्षेत्र की है। पीड़ित पवन शर्मा अपने परिवार के साथ किराए के मकान में गहरी नींद में सो रहा था। रात के सन्नाटे में एक अज्ञात व्यक्ति चुपके से उनके घर में घुस आया। इस घुसपैठिए ने धारदार चाकू से पवन की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किया और मौके से फरार हो गया। हमले में पवन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही करौली पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से एक चाकू और फेविक्विक की बोतल बरामद की, जो हमलावर ने छोड़ दी थी। इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने इस मामले को सुलझाने के लिए दिन-रात एक कर दिया। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज की गहन पड़ताल और गुप्त सूचनाओं के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। इस दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले, जिन्होंने जांच को सही दिशा दी। गहन छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान राजेश कुमार जेरिया (उम्र 29 वर्ष), निवासी गौतम बुद्ध नगर, मंडरायल रोड, करौली के रूप में की।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजेश को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद शुरूआती पूछताछ में ही मामले की परतें खुलने लगीं। पता चला कि राजेश गौरव लाइब्रेरी में पढ़ाई के लिए नियमित रूप से आता था, जहां पीड़ित पवन शर्मा भी किराएदार के रूप में रहता था। दोनों की मुलाकात लाइब्रेरी में पहले भी हो चुकी थी।

पुलिस पूछताछ में राजेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह गलत नीयत के साथ पवन के घर में घुसा था। उसका इरादा घर में मौजूद एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने का था। लेकिन जब वह घर में दाखिल हुआ, तो बच्चे और पवन शर्मा के जागने की आहट से वह घबरा गया। घबराहट में उसने पवन पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से भाग निकला।  

राजेश ने यह भी खुलासा किया कि वह उप निरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा 2021 में मात्र चार अंकों से चूक गया था। इसके बाद से वह गौरव लाइब्रेरी में नियमित रूप से पढ़ाई के लिए आ रहा था, ताकि भविष्य में होने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर सके। इस दौरान उसकी मुलाकात पवन से हुई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )