राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत प्रोबेशनरी प्रकोष्ठ संभाग भरतपुर कार्यकारणी का विस्तार हुआ

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने संभागीय स्तर पर प्रोबेशनरी प्रकोष्ठ का गठन किया, नए पदाधिकारियों की नियुक्ति से नर्सेज में उत्साह।

Jun 19, 2025 - 08:56
 0
राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत प्रोबेशनरी प्रकोष्ठ संभाग  भरतपुर कार्यकारणी का विस्तार हुआ

करौली ( मिशन की आवाज ) । राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत प्रोबेशन प्रकोष्ठ के संभाग संयोजक उदय सिंह मीना ने संभाग स्तर के सरकारी चिकित्सा केंद्रों में कार्यरत प्रोवेशनरी नर्सेज के प्रदेश व्यापी प्रकोष्ठ का गठन करते हुए धौलपुर जिला संयोजक जितेंद्र सिंह,धौलपुर जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह,करौली जिला संयोजक जवान सिंह गुर्जर,करौली जिला के महामंत्री त्रिलोक बागोरिया ,सवाई माधोपुर जिला संयोजक मनोज यादव, सवाई माधोपुर जिला महामंत्री रामकेश मीना ,भरतपुर जिला संयोजक ज्ञानप्रकाश , भरतपुर जिला महामंत्री मुकेश कुमार जाटव ,संभाग सहसंयोजक मानसिंह मीना,संभाग मीडिया प्रभारी राजकुमार मीना ,संभाग प्रवक्ता धर्मजीत मीना एवं संभाग कोशाध्यक्ष योगेश गुप्ता को जिम्मेदारी दी ।

साथ ही उन्हें जिले एवं तहसील में RRNAU के पदाधिकारियों के समन्वय से संगठन की सदस्यता चलाने तथा जिला/ ब्लॉक स्तर तक युवा प्रोबेशनरी प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्तियां कर संगठन का विस्तार करने तथा प्रोवेशनरी नर्सेज की जायज समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक संगठनात्मक कार्यवाहियां करने के लिए अधिकृत किया गया है। उक्त नियुक्ति से जिले के समस्त नियमित एवं अनियमित नर्सेज ने खुशी जाहिर की है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )