1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले मतदाता सूची मे नाम अवश्य जुडवायेः-संभागीय आयुक्त
करौली, 12 जनवरी ( लोकसभा आम चुनाव 2024 ) । संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक मे उन्होने कहा कि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओं का पंजीकरण हेतु अधिक से अधिक जागरूक करने के संबंध मे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये एवं आमजन से अपील की। बैठक मे उन्होने बताया कि मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि मे मतदाता सूचियों का वार्ड सभाओं मे पठन 20 जनवरी 2024 को एवं 2 फरवरी 2024 तक दावे व आप्त्तियों के निस्तारण एवं 8 फरवरी 2024 को अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। इसके अलावा उन्होने बैठक मे राजनैतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग के वोटर पोर्टल एवं वोटर हैल्प लाईन तथा 1950 टोल फ्री दूरभाष नम्बर पर मतदान सूची मे नाम जोडने एवं हटाने, निर्वाचन से संबंधित सुविधाओं के संबंध मे भी आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना, उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजवीर सिंह चौधरी, जिलाध्यक्ष ब्रजलाल डिकोलिया, जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र भारद्वाज,जिलाध्यक्ष मदनमोहन राजौर एव नरेन्द्र कुमार बागरौलिया सहित अन्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?