करौली : सर्दी का प्रकोप, जिले के राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में 13 जनवरी तक अवकाश घोषित
करौली, 5 जनवरी। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा पूर्व मे 25 दिसम्बर से 5 जनवरी 2024 तक अवकाश घोषित किये गये है। उन्होने बताया कि आगामी दिनों मे सर्दी का प्रकोप बढने की संभावना को देखते हुए जिले के समस्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों मे कक्षा 1 से 8 तक 6 जनवरी 2024 से 13 जनवरी 2024 तक अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा शिक्षकों एवं संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा।
What's Your Reaction?