शुभमन-यशस्वी के शतकों के बाद कुलदीप का जलवा, वेस्टइंडीज मुश्किल में
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के शतक, कुलदीप यादव की फिरकी से वेस्टइंडीज संकट में, जानिए पूरी रिपोर्ट।

India West Indies test series 2025 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। भारत की इस मजबूत पारी की सबसे बड़ी खासियत रही युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के शानदार शतक, जिन्होंने विपक्षी गेंदबाज़ों को जमकर खेला।
कुलदीप की फिरकी में फंसे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ :
तीसरे दिन लंच तक वेस्टइंडीज की हालत खस्ता रही। कैरेबियाई टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 217 रन ही बना सकी और अब भी 301 रन पीछे है। भारत के फिरकी गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी। उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अब तक 4 विकेट चटका लिए हैं और लगातार विपक्षी बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाए रखा है।
शे होप फिर हुए कुलदीप का शिकार :
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ शे होप एक बार फिर कुलदीप यादव की गेंदों को समझने में चूक कर बैठे। पहली पारी के 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर होप ने आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद टर्न न होकर सीधी चली गई और सीधे स्टंप्स से टकरा गई। होप ने 57 गेंदों में 36 रन बनाए, लेकिन एक बार फिर कुलदीप के सामने टिक नहीं पाए ।
कुलदीप के सामने फेल हो रहे हैं शे होप :
शे होप का कुलदीप यादव के खिलाफ खराब रिकॉर्ड जारी है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अब तक कुलदीप के खिलाफ 6 पारियां खेली हैं, जिनमें सिर्फ 44 रन बनाए हैं। उनका औसत महज 14.66 रहा है और वे 3 बार कुलदीप का शिकार बन चुके हैं।
कुलदीप यादव का टेस्ट करियर :
कुलदीप यादव ने साल 2017 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 64 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान वे चार बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। उनकी फिरकी और सटीक लाइन-लेंथ ने उन्हें भारत का एक भरोसेमंद स्पिनर बना दिया है।
नतीजे की ओर बढ़ता मुकाबला :
भारत ने जहां पहली पारी में दमदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों से अपना दबदबा कायम किया, वहीं वेस्टइंडीज की टीम अब फॉलोऑन से बचने की कोशिश में जुटी है। कुलदीप यादव की गेंदबाज़ी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है और मुकाबला अब नतीजे की ओर बढ़ता दिख रहा है।
What's Your Reaction?






