सपोटरा उपजिला अस्पताल में कार्यवाहक PMO की दबंगई, कवरेज करने पहुंचे पत्रकार से की अभद्रता

सपोटरा उपजिला अस्पताल में कार्यवाहक पीएमओ डॉ. सुभाष मीणा द्वारा पत्रकार से की गई अभद्रता का मामला सामने आया है। मरीजों ने अस्पताल में इलाज न मिलने की भी शिकायत की। पढ़ें पूरी खबर।

Aug 20, 2025 - 19:43
 0
सपोटरा उपजिला अस्पताल में कार्यवाहक PMO की दबंगई, कवरेज करने पहुंचे पत्रकार से की अभद्रता
Photo: अस्पताल में मरीजों को देखते हुए

Karauli News - करौली ज़िले के राजकीय उपजिला अस्पताल सपोटरा में इन दिनों अव्यवस्थाओं के बीच कार्यवाहक पीएमओ डॉ. सुभाष मीणा की दादागिरी सामने आई है। मरीजों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जब एक पत्रकार अस्पताल की स्थिति की कवरेज करने पहुंचा, तो डॉ. मीणा ने उसके साथ अभद्रता करते हुए कड़े शब्दों में कहा कि "बिना परमिशन अस्पताल में कोई कवरेज नहीं कर सकता।"

सूत्रों के अनुसार, पत्रकार जैसे ही अस्पताल परिसर में मरीजों की समस्याओं को समझने और कवरेज के लिए पहुंचा, वैसे ही कार्यवाहक पीएमओ डॉ. सुभाष मीणा ने गुस्से में पत्रकार से बहस शुरू कर दी। डॉक्टर ने पत्रकार को मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी तक दे डाली और कहा कि बिना उनकी इजाजत कोई पत्रकार अस्पताल में रिपोर्टिंग नहीं कर सकता।

वहीं दूसरी ओर, अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों ने बताया कि यहां इलाज तो मिलता नहीं, उल्टा उन्हें रेफर कर दिया जाता है। मरीजों का कहना है कि अस्पताल में सुविधाओं का अभाव है और डॉक्टर्स की गैरमौजूदगी आम बात हो गई है।

गौरतलब है कि डॉ. सुभाष मीणा सपोटरा अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत हैं, लेकिन पीएमओ हंसराज मीणा की छुट्टी के चलते फिलहाल वे कार्यवाहक पीएमओ का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं।

स्थानीय लोगों और मरीजों ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर नाराजगी जताई है और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पत्रकार संग हुए दुर्व्यवहार को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )