"नही सहेगा राजस्थान" अभियान के तहत बीजेपी नेता अमर सिंह खरैरी ने किया जनसंपर्क

Jul 30, 2023 - 04:30
Jul 30, 2023 - 04:35
 0
"नही सहेगा राजस्थान" अभियान के तहत बीजेपी नेता अमर सिंह खरैरी ने किया जनसंपर्क

भरतपुर: वैर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के द्वारा कांग्रेस सरकार के अत्याचार और भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाए जा रहे "नही सहेगा राजस्थान" अभियान के तहत बीजेपी नेता अमर सिंह खरैरी ने गांव भुसावर, दीवली, चेटौली छौकरवाड़ा, बाछरेन, कमालपुरा, उलूपुरा, खेड़ली मोड़, हिंगौटा, पथैना, बबेकर, महमदपुरा अलीपुर, जसवर, सुआकी, दर्जन भर गावों में मतदाताओं से जनसंपर्क किया। कांग्रेस सरकार की विफलताओं जैसे महिला उत्पीडन, पेपर लीक, बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं के साथ धोखा आदि के बारे मे आमजन को अवगत कराया। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा केंद्र सरकार में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं बारे मे लोगों को बीच में गिनवाया। साथ ही नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत आगामी 1अगस्त को जयपुर में होने वाले महाघेराव में शामिल होने के लिए क्षेत्रवासियों से अपील की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rajveer Singh राजवीर सिंह राजस्थान के भरतपुर जिले से पत्रकार है।