टोडाभीम: किन्नर सौम्या पर लाठी-डंडों से हमला, स्कॉर्पियो सवार 10 युवकों ने किया हमला

टोडाभीम (करौली), 6 जुलाई 2025
करौली जिले के टोडाभीम क्षेत्र के गांव पाडला में रविवार सुबह 9 बजे एक किन्नर सौम्या पर जानलेवा हमला हुआ। सौम्या अपने इलाके में परंपरागत रूप से बधाई लेने जा रही थीं, तभी रास्ते में एक स्कॉर्पियो में सवार करीब 10 युवकों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
गाड़ी पर हमला, हाथ-पैरों पर भी किए वार
पीड़िता सौम्या ने बताया कि स्कॉर्पियो में आए युवक बिना किसी बहस या बातचीत के सीधे गाड़ी पर टूट पड़े और लाठी-डंडों से हमला करने लगे। उन्होंने उनके हाथ-पैरों पर भी जानलेवा वार किए और उनकी गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
सौम्या ने बताया कि उन्हें पिछले एक महीने से लगातार धमकियां मिल रही थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि सिकंदरा क्षेत्र के युवकों ने बांदीकुई की एक किन्नर के कहने पर यह हमला किया है। यह मामला आपसी प्रतिस्पर्धा और इलाके में वर्चस्व को लेकर भी जुड़ा हो सकता है।
पुलिस मौके पर पहुंची, केस दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही टोडाभीम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सौम्या को अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई। पुलिस ने सौम्या की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सामाजिक चिंता
किन्नर समाज से जुड़े लोगों पर इस तरह की हिंसा चिंताजनक है। यह घटना ना केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज में हाशिए पर खड़े समुदायों की सुरक्षा और गरिमा को लेकर भी गंभीर बहस को जन्म देती है।
What's Your Reaction?






