करौली : 301 भामाशाहों ने 1,45,050 रू राशि एकत्रित कर विधवा गौरंती मीना कैमोखरी को सौंपे
करणपुर के कैमोखरी निवासी रामप्रेम मीना ने बच्चों की शिक्षा और भविष्य को संवारने के लिए 1,45,050 रुपए की आर्थिक सहायता जुटाई। स्व. छोटे टाटू की पत्नी और बच्चों के लिए सुकन्या खाता खुलवाकर राशि डाली गई, जबकि बाकी राशि उनकी धर्मपत्नी को सौंपी गई।

करणपुर-करौली। करणपुर कस्बे के कैमोखरी निवासी रामप्रेम मीना (एग्री ब्लड फाउंडेशन टीम अध्यक्ष व संस्थापक) ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों 01 जुलाई 2025 को जयपुर परिवार का पालन पोषण करने गए और छत से गिरने से छोटे टाटू की मौत हो गई। घर में कमाने वाला कोई नहीं था जमीन भी आधा बीघा गौरंती के 1 लड़की अवधेशी (05 वर्ष) 2 बच्चे अवधेश ( 7 वर्ष ) व अभिषेक ( 03 वर्ष )। घर की दयनीय स्थिति को देखते हुए युवा टीम कैमोखरी ने निर्णय लिया कि नन्हे बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इनके लिए एक आर्थिक सहायता मिशन चलाया, उसके लिए रामप्रेम मीना ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और क्षेत्र के युवा, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं भामाशाहों के सहयोग से बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सहयोग राशि एकत्रित कर कुल सहयोग राशि 1,45,050 रू एकत्रित हुई ।
युवाओं ने निर्णय लिया और 1 लाख रू सुकन्या खाता खुलवाकर बच्ची की शादी के लिए डाली अन्य राशि 45 हजार स्व. छोटे टाटू की धर्म पत्नी गौरंती को घर जाकर सुपुर्द की। युवा टीम के आग्रह पर सीताराम मीना कैमोखरी ने 14 हजार रु लेन-देन के छोड़ दिए क्योंकि घर में अब कोई कमाने वाला नहीं।
मौके पर मौजूद रामप्रेम मीना कैमोखरी (एग्री ब्लड फाउंडेशन अध्यक्ष), खिलाड़ी अध्यापक कैमोखरी, कमलेश घुनावत कसेड, अजय नौनेटा चिरचिरी, बी.एस. घुनावत कसेड, रामावतार , विक्रम मीना कसेड, रामलखन मीना कांकरा,नथुआ मीना कैमोखरी, मुकेश कैमोखरी, मोहरसिंह टाटू डाबर, गजराज चौरघान, गोरधन कैमोखरी, मुन्ना , बत्तीलाल,नथुआ, राजाराम मीना कैमोखरी, युवा टीम कैमोखरी, समस्त ग्रामवासी कैमोखरी एवं एग्री ब्लड फाउंडेशन टीम मेंबर्स मौके पर मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






