कृष्ण जन्माष्टमी पर इन संदेशों के जरिए सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे बधाई

Krishna Janmashtami Status ( Quotes ) Hindi : 26 अगस्त को भारत में कृष्ण जन्माष्टमी है और यह बड़ी खुशियों के साथ देश में मनाया जाता है। ऐसे में आपका मन भी एक दूसरे को बधाई देने का करता है तो आप इन कोट के जरिए अपने दोस्तों रिश्तेदारों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दे सकते है ।

Aug 23, 2024 - 15:36
Aug 23, 2024 - 15:48
 0
कृष्ण जन्माष्टमी पर इन संदेशों के जरिए सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे बधाई
फोटो: Krishna Janmashtami Message

Krishna Janmashtami Status ( Quotes ) Hindi : 26 अगस्त को भारत में कृष्ण जन्माष्टमी है और यह बड़ी खुशियों के साथ देश में मनाया जाता है। ऐसे में आपका मन भी एक दूसरे को बधाई देने का करता है तो आप इन कोट के जरिए अपने दोस्तों रिश्तेदारों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दे सकते है । 

सावन की बारिश और भादों की बहार,

नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।

।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।।

♦♦♦♦♦♦♦♦♦

राधा रानी की सच्ची प्रीत का यह ईनाम है,

कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।

कृष्ण और राधा के प्रेम की यही है कहानी,

मुरलीधर की बंसी की राधा रानी है दीवानी।

।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।।

♦♦♦♦♦♦♦♦

माखन चोर नन्द किशोर

बांधी जिसने प्रीत की डोर,

हरे कृष्ण हरे मुरारी

पुजती जिन्हें दुनिया सारी ।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।

♦♦♦♦♦♦♦♦

नन्द के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,

हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की ।

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ ।

♦♦♦♦♦♦♦♦

पीर लिखो तो मीरा जैसी,

मिलन लिखो कुछ राधा सा,

दोनों ही है कुछ पूरे से,

दोनों में ही वो कुछ आधा सा।

Krishna Janmashtami

♦♦♦♦♦♦♦♦

कान्हा तुम जो मिल गए तोये लगता है के खुदाई मिल गयीसाँसों में ऐसे राम गए होकी जैसे फूलों में खुशबू मिल गयी.हैप्पी जन्माष्टमी…

♦♦♦♦♦♦♦♦

मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये, 

राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये।

Happy Birthday Krishna

♦♦♦♦♦♦♦♦

सोचा किसी अपने से बात करें,

अपने किसी खास को याद करें,

किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का,

दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें ।

Happy Krishna Janmashtami

♦♦♦♦♦♦♦♦

राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे, 

एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे।

Krishna Janmashtami

♦♦♦♦♦♦♦♦

गोकुल में जो करें निवास

गोपियों संग जो रचाएँ रास,

देवकी-यशोदा हैं जिनकी मैया

ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया ।

जय श्री कृष्ण || Jai Shree Krishna 

Happy Krishna Janmashtami

♦♦♦♦♦♦♦♦

उम्मीद करते है आपको यह विचार पसंद आए होंगे, ऐसे ही अच्छे अच्छे विचारों और बधाई संदेश के लिए आप हमारी वेबसाइट मिशन की आवाज पर विजिट कर सकते है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz