गुल्की जोशी का शिल्पा शिंदे पर तंज: “दुखी लोग दूसरों को दुखी करते है"

गुल्की जोशी ने ‘मैडम सर’ शो को लेकर शिल्पा शिंदे के आरोपों पर दिया करारा जवाब। इंटरव्यू में बोलीं – "दुखी लोग दूसरों को दुखी करते हैं।" जानिए पूरी खबर।

Jul 1, 2025 - 23:21
 0
गुल्की जोशी का शिल्पा शिंदे पर तंज: “दुखी लोग दूसरों को दुखी करते है"
Gulki joshi shilpa shinde

Gulki Joshi on Shilpa Shinde – पॉपुलर टीवी शो मैडम सर एक बार फिर सुर्खियों में है, और इस बार भी वजह है शिल्पा शिंदे और गुल्की जोशी के बीच चल रही जुबानी जंग। शो में शिल्पा शिंदे ने कुछ समय पहले एक कैमियो रोल किया था, लेकिन उनके अचानक शो से बाहर होने पर विवाद खड़ा हो गया। शिल्पा ने शो के मेकर्स और डायरेक्टर्स पर तय समय से पहले निकालने का आरोप लगाया था, साथ ही उन्होंने शो की लीड एक्ट्रेस गुल्की जोशी पर भी तंज कसे थे।

 (Photo : gulki joshi )

सोशल मीडिया पर हुई तीखी बहस

शिल्पा शिंदे ने सोशल मीडिया पर गुल्की की मंथली फीस का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि जितनी कमाई गुल्की एक महीने में करती हैं, उतनी शिल्पा एक दिन में कर लेती हैं। इस बयान के बाद गुल्की ने भी पलटवार किया और कहा कि शिल्पा केवल लाइमलाइट में बने रहने के लिए ये सब कर रही हैं।

( Gulki joshi )

गुल्की जोशी का ताजा बयान

हाल ही में टेलीचक्कर को दिए गए एक इंटरव्यू में गुल्की जोशी ने एक बार फिर बिना शिल्पा का नाम लिए उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा:

"ईमानदारी से कहूं तो ऐसी उम्मीद थी। तुम नाम नहीं बता रही और मैं नाम बता रही हूं, लेकिन मुझे पता है कि आपका क्या मतलब है। मैं इंडस्ट्री में पिछले 10 साल से हूं और लोगों को समझती हूं। कई बार लोग खुद को बचाने के लिए दूसरों को दोष देते हैं।"

"दुखी लोग दूसरों को दुखी करते हैं"

गुल्की ने अपने बयान में आगे कहा:

"हर किसी के अपने संघर्ष होते हैं, अपनी इनसिक्योरिटीज होती हैं। जो लोग निगेटिव होते हैं या बार-बार पाला बदलते हैं, उन्हें मैंने माफ कर दिया है। मुझे अपनी किस्मत और मेहनत पर भरोसा है। मैं हर चुनौती का सामना कर सकती हूं और फिर भी खुश हूं। दुखी लोग ही दूसरों को दुखी करते हैं।"

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )