Drashti Dhami : दृष्टि धामी शादी के 9 साल बाद बनने वाली हैं मां, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी फैंस को खुशखबरी

Drashti Dhami: फेमस टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने शादी के नौ साल बाद अनाउंस किया है कि वो प्रेग्नेंट हैं। दृष्टि और उनके पति नीरज ने एक वीडियो शेयर करके बताया है कि वो माता-पिता बनने वाले हैं।

Jun 14, 2024 - 14:19
Jun 14, 2024 - 14:21
 0
Drashti Dhami : दृष्टि धामी शादी के 9 साल बाद बनने वाली हैं मां, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी फैंस को खुशखबरी
Photo : Drashti Dhami ( instagram)

Drashti Dhami Pregnent: फेमस टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने शादी के नौ साल बाद अनाउंस किया है कि वो प्रेग्नेंट हैं। दृष्टि और उनके पति नीरज ने एक वीडियो शेयर करके बताया है कि वो माता-पिता बनने वाले हैं। दृष्टि धामी ने अपने पति संग प्रेग्नेंट होने की गुडन्यूज अलग ही अंदाज में सोशल मीडिया पर आकर दी है। मधुबाला, सिलसिला बदलते रिश्तों का, गीत हुई पराई जैसे टीवी शोज में नजर आईं दृष्टि धामी अब शादी के बाद पहली बार मां बनने जा रही है. एक्ट्रेस ने अपना डिलीवरी मंथ भी बताया है ।

दृष्टि धामी ने आज 14 जून को अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति संग एक गुडन्यूज पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया है। यानि एक्ट्रेस अक्टूबर 2024 में मां बनने जा रही हैं ।

View this post on Instagram

Shared post on

बता दें, दृष्टि धामी ने साल 2015 में नीरज खेमका से शादी रचाई थी और शादी के नौ साल बाद दृष्टि धामी अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz