राजस्थान पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव 2025: तारीखों का जल्द होगा एलान, पूरी जानकारी यहां पढ़ें
राजस्थान में पंचायती राज और नगरीय विकास के लिए होने वाले ये चुनाव बेहद अहम माने जा रहे हैं। Rajasthan Election Updates को लेकर जनता में उत्सुकता बनी हुई है।

राजस्थान में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव (Panchayat and Municipal Elections) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) के दौरान जानकारी दी कि राज्य में चुनाव तारीखों ( election dates ) की घोषणा अगले 10 दिनों में कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय ( Rajasthan High Court ) के निर्देशों के अनुसार, चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है और अब प्रक्रिया को दो महीनों के भीतर पूरा करने की योजना है।
11,000+ ग्राम पंचायतों और 125 नगरीय निकायों में होंगे चुनाव
इस बार राज्य भर में चुनावों का दायरा बड़ा है। करीब 11,000 ग्राम पंचायतें (Gram Panchayat Elections Rajasthan) और 125 शहरी निकाय (Urban Local Bodies) चुनावी प्रक्रिया में शामिल होंगी।
राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया समय पर और निष्पक्ष (free and fair elections) तरीके से पूरी की जाएगी, ताकि लोकतांत्रिक मूल्यों (democratic values) का पूर्ण रूप से सम्मान हो सके।
High Court के निर्देशों के बाद तेज़ हुई तैयारियां
राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद आयोग ने चुनाव की रूपरेखा तैयार कर ली है।
उन्होने साफ किया कि अगले 10 दिनों में पंचायत और नगर निकाय चुनाव की तारीखों (Rajasthan Local Elections 2025 Dates) का आधिकारिक एलान कर दिया जाएगा।
'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर क्या बोले निर्वाचन आयुक्त?
मधुकर गुप्ता ने बहुचर्चित मुद्दे 'One Nation One Election' को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह विचार संवैधानिक संशोधन (constitutional amendment) के बिना संभव नहीं है। इसलिए, राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission Rajasthan) वर्तमान में केवल हाईकोर्ट के आदेशों के तहत कार्य कर रहा है और उसी के अनुसार चुनाव कराए जाएंगे।
What's Your Reaction?






