तेज बरसात से राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, अलवर-भरतपुर सबसे ज्यादा प्रभावित

Jul 2, 2025 - 10:55
 0
तेज बरसात से राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, अलवर-भरतपुर सबसे ज्यादा प्रभावित

मंगलवार को जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। करौली, दौसा, भरतपुर और अलवर में दो इंच तक पानी गिरा। भरतपुर में ट्रैफिक चौराहा स्थित मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र में करीब आधा फीट पानी भर गया, जिससे फरियादियों को भारी परेशानी हुई।

अलवर में झमाझम बारिश के बाद हालात बाढ़ जैसे हो गए। सड़कें दरिया बन गईं और कई गाड़ियां पानी में फंस गईं। महिला थाने से लेकर अस्पताल, बस स्टैंड, होप सर्कस बाजार और एरोड्रम रोड तक दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया।

धौलपुर में कोर्ट और संतोषी माता मंदिर परिसर में पानी भर गया। बिछिया गांव में दीवार गिरने से एक मवेशी की मौत हो गई और एक युवक घायल हुआ। सैंपऊ-बाड़ी रिंग रोड पूरी तरह कट गई और आवागमन ठप हो गया।

मौसम विभाग ने बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर और राजसमंद में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और शेष जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

भरतपुर के उच्चैन में 43 मिमी, बयाना में 36 मिमी, रारहे में 50 मिमी, अलवर के राजगढ़ में 51 मिमी, खैरथल में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई। 1 जून से अब तक राजस्थान में सामान्य से 122% ज्यादा बारिश हो चुकी है।

अगले 3-4 दिन मानसूनी सिस्टम के सक्रिय रहने से अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.