Jaipur: 36 घंटे से लापता युवक की लाश मिली, नारायण कोचिंग सेंटर में गार्ड की नौकरी करता था युवक रामफल मीणा
Ramfal Meena Murder Case : 36 घंटे से लापता युवक रामफल मीणा की लाश एक नाले में पड़ी मिली है । पुलिस ने 36 घंटे बाद सीसीटीवी चेक किया तो मामले का खुलासा हुआ । महेश नगर बत्ती पर 36 घंटे से लापता युवक रामफल मीणा की लाश मिली है , जिसकी पहचान परिवार ने की।

जयपुर ( राजस्थान ) । 36 घंटे से लापता युवक रामफल मीणा की लाश एक नाले में पड़ी मिली है । पुलिस ने 36 घंटे बाद सीसीटीवी चेक किया तो मामले का खुलासा हुआ । महेश नगर बत्ती पर 36 घंटे से लापता युवक रामफल मीणा की लाश मिली है , जिसकी पहचान परिवार ने की। रामफल नारायण कोचिंग सेंटर में गार्ड की नौकरी करता था और कल सुबह 6 बजे के करीब चाय पीने के लिए बाहर गया था, तभी से वह लापता था ।पुलिस ने चाय वाले को हिरासत में लिया है। थानाधिकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले की पूरी जानकारी देंगे ।
रामफल मीणा करौली जिले के सपोटरा के गांव टीपुआ ( अमरबाड ) के निवासी थे, उनके पिता का नाम बत्तीलाल मीणा है ।
What's Your Reaction?






