बूंदी में ACB की बड़ी कार्रवाई: पटवारी विजेंद्र यादव 20,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
राजस्थान के बूंदी जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई। नैनवा क्षेत्र के पटवारी विजेंद्र यादव को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी खबर।

राजस्थान के बूंदी जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक अहम कार्रवाई करते हुए नैनवा तहसील के सुवानिया क्षेत्र में तैनात पटवारी विजेंद्र यादव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी पर आरोप है कि उसने नामांतरण (खाते में नाम चढ़ाने) की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए 20,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति ने पटवारी की इस रिश्वतखोरी की शिकायत ACB को की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी कोटा की टीम ने जाल बिछाया और गुरुवार को पटवारी विजेंद्र यादव को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
ACB की टीम ने मौके पर पहुंचकर पटवारी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ जारी है। साथ ही पटवारी के कार्यालय और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी द्वारा लंबे समय से लोगों को परेशान कर अवैध रूप से पैसा वसूला जा रहा था।
What's Your Reaction?






