जयपुर में बैंककर्मी दंपती की संदिग्ध मौत, फ्लैट में फांसी के फंदे से मिले शव

जयपुर: शहर के मुहाना थाना क्षेत्र स्थित दादू दयाल नगर में शुक्रवार को एक बैंककर्मी और उसकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों के शव उनके फ्लैट के कमरे में फांसी के फंदे से झूलते मिले। मृतक दंपती की पहचान धर्मेंद्र (40) और सुमन (36) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से भरतपुर के हंतरा गांव के निवासी थे।
जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र प्राइवेट बैंक में कार्यरत थे, जबकि उनकी पत्नी गृहणी थीं। वे पिछले कुछ समय से जयपुर के दादू दयाल नगर में एक फ्लैट में रह रहे थे। दो दिन पहले ही वे अपनी दोनों बेटियों को गांव में धर्मेंद्र के पिता के पास छोड़कर जयपुर लौटे थे।
मोबाइल बंद रहने पर खुला राज
शुक्रवार को दिनभर दोनों के मोबाइल बंद मिलने पर परिजनों को चिंता हुई। जब कई बार कॉल करने के बाद भी संपर्क नहीं हो पाया, तो एक करीबी मित्र ने अपनी बेटी को फ्लैट भेजा। वहां पहुंचने पर फ्लैट का दरवाजा खुला मिला और अंदर दोनों के शव फांसी पर लटके मिले। बच्ची ने परिजनों को तुरंत सूचना दी।
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए। मुहाना थाना पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शवों को मोर्चरी भिजवा दिया गया है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पूर्व सरपंच ने दी जानकारी
हंतरा के पूर्व सरपंच नीटू ने बताया कि धर्मेंद्र और सुमन सामाजिक रूप से सक्रिय थे। दो दिन पहले ही उन्होंने बेटियों को गांव में छोड़कर जयपुर लौटने की बात कही थी। घटना से गांव और जयपुर में शोक की लहर है।
What's Your Reaction?






