एलआईसी बोनस के नाम पर साइबर ठगी, पुलिस ने युवती को दिलवाए 50 हजार रुपए वापस

करौली: हिंडौन सिटी के खरेटा गांव की रहने वाली ममता जाटव के साथ दिसंबर 2024 में साइबर ठगी का मामला सामने आया था। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसके मोबाइल पर एलआईसी बोनस के नाम पर एक मैसेज आया, जिस पर क्लिक करने के बाद उसके खाते से 49,998 रुपए निकाल लिए गए।
घटना के तुरंत बाद ममता ने 26 दिसंबर को सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए बैंक के नोडल अधिकारी से संपर्क किया और 1930 साइबर हेल्पलाइन पर भी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस और बैंक की संयुक्त कार्रवाई से उक्त राशि को होल्ड कर लिया गया और पीड़िता को उसकी पूरी रकम वापस मिल गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि यदि साइबर ठगी की शिकायत समय पर की जाए तो पैसे वापस मिलने की संभावना अधिक होती है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।
What's Your Reaction?






