जयपुर गेस्ट हाउस में दोस्त ने किया युवती से रेप, शादी का झांसा देकर एक साल तक करता रहा शोषण

जयपुर के बजाज नगर इलाके से रेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। फुलेरा की रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने बजाज नगर थाने में अपने ही दोस्त पर रेप और धोखा देने का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी आरोपी से बातचीत शुरू हुई थी और धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। जुलाई 2024 में आरोपी ने उस पर जयपुर आकर मिलने का दबाव बनाया। जब युवती जयपुर पहुंची, तो वह उसे बजाज नगर स्थित एक गेस्ट हाउस ले गया, जहां उसने जबरदस्ती संबंध बनाए।
जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने शादी का वादा किया। एक साल तक वह उसे इसी झांसे में रखकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता को ठगी और धोखे का एहसास हुआ और उसने बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
मामले की जांच SHO सुरेन्द्र कुमार कर रहे हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






