करौली - बारिशों में खूबसूरती से सजा शीतला माता झरना, गुरदह

गुरदह, करौली में स्थित शीतला माता झरना बारिशों के मौसम में एक खूबसूरत दृश्य प्रस्तुत करता है। सीढ़ियों के निर्माण से दर्शनार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है, और लोग झरने का आनंद लेते हुए अपनी फोटो क्लिक करते हैं।

Jul 23, 2025 - 03:28
 0
करौली - बारिशों में खूबसूरती से सजा शीतला माता झरना, गुरदह
बारिशों में खूबसूरती से सजा शीतला माता झरना, गुरदह

शीतला माता झरना, गुरदह ( करौली ) । बारिशों के दिनों में प्रकृति के नजारे बहुत ही खूबसूरत लगते है, काफी बारिश के समय घूमना काफी रोमांचक लगता है । मन में ऐसी जगह सेल्फी लेने की बड़ी उत्सुकता होती है । ऐसी ही एक जगह के बारे में आपको ज्ञात करवाने वाले है । यह जगह है राजस्थान के करौली जिले के गांव गुरदह में, जहां बारिश के दिनों में काफी सुंदर झरना बहता है और वहां फोटो / सेल्फी लेना बड़ा अच्छा लगता है ।

 ( शीतला माता झरना गुरदह )

यह झरना शीतला माता झरना के नाम से जाना जाता है । यहां शीतला माता का मंदिर है जहां एक विशाल मेला भी लगता है । लोग दूर दूर से यहां देवी के दर्शन करने आते है, शीतला माता यादवों की कुलदेवी मानी जाती है ।

देवी के मंदिर को पहुंचने को पहले लोगों को बारिश के समय सीढ़ियां उतरने और चढ़ने में काफी परेशानी होती थी। सीढ़ियों से फिसलने की और चोट लगने की संभावना बनी रहती थी । समस्या को और लोगों की आस्था को देखते हुए गुरदह सरपंच सुआबाई मीणा द्वारा दो साल पहले विधायक कोटे से सीढ़ियों का निर्माण भी किया गया है ।

 ( शीतला माता झरना गुरदह, करौली )

इससे लोगों को मंदिर तक नीचे पहुंचने में आसानी होती है और पानी के ऊपर निकलने को लोहे की सीढ़ियां भी लगाई गई है । इससे दर्शनार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ हैं और ज्यादा संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचते है । साथ साथ में लोग यहां झरने का आनंद भी लेते हुए अपनी फोटो क्लिक करते है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )